'वीकेंड कर्फ्यू में क्या क्रिकेट खेल सकते हैं?' शख्स के ट्वीट पर दिल्ली पुलिस का मजेदार जवाब हुआ वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 10, 2022 03:31 PM2022-01-10T15:31:29+5:302022-01-10T15:37:37+5:30

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहा। इस बीच एक शख्स ने दिल्ली पुलिस से पूछ लिया कि क्या वीकेंड कर्फ्यू में क्रिकेट खेला जा सकता है।

Man asks if cricket can be played during weekend curfew, Delhi Police response goes viral | 'वीकेंड कर्फ्यू में क्या क्रिकेट खेल सकते हैं?' शख्स के ट्वीट पर दिल्ली पुलिस का मजेदार जवाब हुआ वायरल

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहा।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की गई है।दिल्ली में नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी है, दिल्ली में कल आए थे 22 हजार से अधिक कोरोना केस।

नई दिल्ली: ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह कोरोना की तीसरी लहर के बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इस साल का पहला वीकेंड कर्फ्यू बीते शनिवार और रविवार को रहा। इस दौरान पुलिस ने राजधानी में कई जगहों पर निगरानी रखी और बैरिकेटिंग लगाई गई। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से कर्फ्यू के दौरान घर में रहने और केवल जरूरी या मेडिकल इमरजेंसी के लिए बाहर निकलने की गुजारिश की थी।

हालांकि, वीकेंड कर्फ्यू को लेकर राजधानी में कई लोगों के मन में सवाल थे कि वे इस दौरान क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट साझा कर कर कहा कि अगर लोगों को कई संशय है तो वे ऑनलाइन माध्यम से सवाल पूछ सकते हैं।

इसी दौरान एक शख्स ने ऐसा सवाल पूछा जिसने सभी का ध्यान खींचा। खासकर इस पर दिल्ली पुलिस की ओर से आया जवाब और भी मजेदार रहा।

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू में क्रिकेट खेल सकते हैं?

एक शख्स ने दिल्ली पुलिस को टैग कर सवाल पूछा कि क्या वीकेंड कर्फ्यू में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर क्रिकेट खेला जा सकता है। इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया लेकिन जिस तरह पुलिस ने क्रिकेट के खेल से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल किया, उससे ये बेहद मजेदार बन गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली पुलिस ने सीधे शब्दों जवाब नहीं देते हुए लिखा, 'ये 'सिली प्वाइंट' है सर। ये 'एक्स्ट्रा कवर' लेने का समय है। और हां...दिल्ली पुलिस कैचिंग में बहुत अच्छी है।'

इस जवाब से दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया कि वीकेंड कर्फ्यू का मतलब घर के अंदर रहना ही है। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि कोविड -19 मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि ने दिल्ली सरकार को वीकेंड कर्फ्यू जैसे कुछ उपाय करने के लिए मजबूर किया है।

दिल्ली का ये वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हुआ और सोमवार को सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहा। वहीं, नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। बताते चलें कि भारत में पिछले 24 घंटों में 1,79,723 नए कोरोना मामले दर्ज किए, जो रविवार को दर्ज किए गए आंकड़े से 12.6% अधिक है।

Web Title: Man asks if cricket can be played during weekend curfew, Delhi Police response goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे