googleNewsNext

Rajasthan Phone Tapping Case: गृह मंत्रालय ने एसओजी से मांगी रिपोर्ट, BJP ने उठाए हैं ये 5 सवाल

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 19, 2020 09:28 AM2020-07-19T09:28:03+5:302020-07-19T09:28:03+5:30

राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फोन टेपिंग मामले में राज्य के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों ने बताया कि मामले में गृह मंत्रालय ने राजस्थान के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट तलब की है. बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय कथित रूप से लीक हुई ऑडियो बातचीत मामले पर कड़ी नजर रख रहा है, जिसकी राजस्थान पुलिस जांच कर रही है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे प्राइवेसी का हनन बताया है और पांच सवाल खड़े किए हैं?

टॅग्स :राजस्थानअमित शाहगृह मंत्रालयअशोक गहलोतसचिन पायलटRajasthanAmit Shahhome MinistryAshok GehlotSachin Pilot