JAC 12th Result 2024: बोर्ड परीक्षा में कुल 85.48 फीसद बच्चों ने पास की, कॉमर्स का रिजल्ट साइंस स्ट्रीम से रहा बेहतर

By आकाश चौरसिया | Published: April 30, 2024 12:54 PM2024-04-30T12:54:36+5:302024-04-30T13:03:33+5:30

JAC 12th Result 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के आज 12वीं कक्षा के सुबह 11 बजे नतीजे जारी कर दिया है। प्रदेश में परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 12वीं के टॉपर्स, नाम, रैंक और साथ में पुरस्कारों की भी घोषणा की है।

JAC 12th Result 2024 total 85.48 percent children passed board exam commerce result better than science stream | JAC 12th Result 2024: बोर्ड परीक्षा में कुल 85.48 फीसद बच्चों ने पास की, कॉमर्स का रिजल्ट साइंस स्ट्रीम से रहा बेहतर

फाइल फोटो

Highlightsझारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पास की परीक्षा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड ने 12वीं के टॉपर्स, नाम, रैंक और साथ में पुरस्कारों की भी घोषणा कीसाथ ही बोर्ड की परीक्षा में पास होने का 85.48 फीसद रहा

JAC 12th Result 2024:झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज 12वीं कक्षा के सुबह 11 बजे नतीजे जारी कर दिया है। प्रदेश में परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 12वीं के टॉपर्स, नाम, रैंक और साथ में पुरस्कारों की भी घोषणा की है। इसके साथ ही बोर्ड की परीक्षा में पास होने का 85.48 फीसद रहा। 

साइंस स्ट्रीम में कुल 94,433 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि इसमें 68,203 ही छात्र पास करने में सफल हुए। हालांकि, एक गौर करने वाली बात ये रही कि 61 फीसदी छात्रों ने पहली पोजिशन प्राप्त की है।

वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 25,907 छात्रों ने परीक्षा दी और करीब 23,235 अभ्यर्थी ने पास कर लिया है। वहीं, पास होने का रेट इस बार का कुल 90.60 फीसदी रहा, जो साइंस स्ट्रीम से कई गुना अच्छा रहा।     

दूसरी तरफ आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 2,06,685 छात्रों ने परीक्षा दी और करीब 93.7 फीसदी छात्रों ने पास कर ली है, जबकि इसमें 40.78 फीसदी बच्चों ने पहली पोजिशन प्राप्त की है। 

इस साल, झारखंड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी को व्यावसायिक विषय के पेपर के साथ शुरू हुईं और 26 फरवरी, 2024 को राजनीति विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त होंगी।

साल 2023 में, आर्ट्स स्ट्रीम में  शीर्ष पांच शहरों में हज़ारीबाग 98.470 प्रतिशत के साथ आगे रहा, उसके बाद सिमडेगा 98.380 प्रतिशत रहा, खूंटी 98.040 प्रतिशत के साथ, कोडरमा 97.680 प्रतिशत के साथ, और लोहरदगा 97.650 फीसदी रहा है। 

पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम में 12482 लड़कियों ने एग्जाम दी थी, हालांकि कुल 12634 छात्राओं ने परीक्षा में रजिस्टर्ड करवाया था। इनमें से कुल 11311 छात्रों ने परीक्षा पास की और 9279 बच्चों की पहली पोजिशन रही, जिसमें 9279 ने प्रथम श्रेणी, 1993 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी तथा 39 छात्राओं ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की है।

Web Title: JAC 12th Result 2024 total 85.48 percent children passed board exam commerce result better than science stream

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे