googleNewsNext

क्यों हो रही है हवाई उड़ाने रद्द ?

By खबरीलाल जनार्दन | Published: March 13, 2018 06:11 PM2018-03-13T18:11:05+5:302018-03-13T18:11:05+5:30

इंजन में खराबी की वजह से मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन और गोएयर की 65 फ्लाइट्स को रद्द किया गया है। इसक...

इंजन में खराबी की वजह से मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन और गोएयर की 65 फ्लाइट्स को रद्द किया गया है। इसके साथ ही डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो और गो एयर एयरलाइंस के A320 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला डीजीसीए ने ह्विटनी इंजन के होने वाले खराबी को ध्यान में रखकर लिया है। डीजीसीए ने जिन विमानों पर रोक लगाई है वे ए-320 नियो विमान बताए जा रहे हैं। इन विमानों में प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन लगा हुआ है।