लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम पूरे उफान पर, ठाकरे सरकार ने बागी विधायकों के परिजनों की सुरक्षा ली वापस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 25, 2022 16:21 IST

Open in App
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना सरकार एकनाथ शिंदे समेत बागी विधायकों के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान करते हुए अब एक्शन के मूड में आ रही है। ठाकरे सरकार ने सबसे पहले गुवाहाटी में बैठे 38 बागी विधायकों के परिजनों को दी गई पुलिस सुरक्षा वापस ले ली है। सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए बागियों के नेता एकनाथ शिंदे ने इसे उद्धव सरकार के द्वारा बदले की कार्रवाई बताया है।एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे परिवार से सुरक्षा लेकर उद्धव ठाकरे हमें ब्लैकमेल करना चाहते हैं लेकिन बागी नेता इस तरह की साजिश से डरने वाले नहीं है।शिंदे ने कहा कि सरकार का यह फैसला बेहद गलत और गैर-जिम्मेदाराना है, इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए और विधायकों के परिवार की सुरक्षा फिर से बहाल करनी चाहिए।शिदें के हमलावर तेवरों का जवाब देने के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत सामने आये। राउत ने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वो अपने चुने हुए विधायकों की सुरक्षा के लिए राज्य के पुलिसकर्मियों को तैनात करे न कि उनके परिवारवालों की सुरक्षा राज्य सरकार की जवाबदेही में आती है। हम सभी विधायकों को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन सरकार सभी विधायकों को परिजनों को सुरक्षा नहीं दे सकती है।शिवसेनी विधायकों की बगावत से इस समय महाराष्ट्र की सियासत में भारी भूचाल आया हुआ है। हालांकि अब उद्धव ठाकरे शिवसेना की बगावत को दबाने के लिए सड़क से सदन तक की रणनीति बनाने में जुट गये हैं।एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा राज्य पुलिस के इटेलिंजेस पर गंभीर सवाल खड़े किये जाने के बाद उद्धव सरकार गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायकों को दिये गये पर्सनल सिक्युरिटी ऑफिसर और पुलिस बल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने जा रही है। वैसे एनसीपी प्रमुख पवार इस मामले में पहले ही गृह मंत्री दिलीप वाल्से की जमकर क्लास लगा चुके हैं।ठाकरे सरकार अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे किस जुगत से इतने विधायकों को लेकर महाराष्ट्र की जद से निकलकर गुजरात के सूरत पहुंच गये। सूरत में एक दिन बिताने के बाद शिंदे सभी बागियों को लेकर गुवाहाटी चले गए थे और अब भी वहीं पर डटे हैं।इतने बड़े पैमाने पर विधायकों के पलायन की भनक आखिर महाराष्ट्र प्रशासन को क्यों नहीं हुई। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तय किया है कि शिंदे समेत बगावत करने वाले करीब 40 विधायकों की सुरक्षा में लगे महाराष्ट्र पुलिस के कमांडो के खिलाफ कार्रवाई करेगी।सरकार जानना चाहती है कि क्या बागी विधायकों के मुंबई से बाहर निकलने की जानकारी गृह विभाग के अधिकारियों को नहीं थी या फिर खुफिया विभाग ने जानकारी होते हुए इस बात की सूचना मुख्यमंत्री ठाकरे और गृहमंत्री वाल्से को नहीं दी।
टॅग्स :एकनाथ शिंदेउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारBJPशिव सेनाशरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट