साल 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले का चश्मदीद मोशे होल्ट्सबर्ग करीब नौ साल बाद मुंबई लौटा है। 26/11 मुंबई हमले में मोशे ने नरीमन हाउस में हुए अटैक में अपने माता-पिता को खो दिया था, उस वक्त मोशे महज 2 साल का था। हमले के वक्त मोशे की जान उसकी भारतीय रिश्तेदार नैनी सैंड्रा सैमुअल्स ने बचाई थी। मोशे इस बार अपने दादा नाचमन होल्ट्सबर्ग के साथ मुंबई आया है, मोशे के दादा ने कहा कि यह बहुत खास दिन है, ईश्वर का धन्यवाद कि मोशे दोबारा लौट सका, मुंबई अब काफी सेफ है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मोशे नरीमन हाउस स्थित एक मेमोरियल का उद्घाटन करेगा। पिछले साल जुलाई में अपनी इजरायल यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने मोशे से मुलाकात कर उसे भारत आने का न्यौता दिया था।