googleNewsNext

पालघर मॉब लिंचिंग पर उद्धव ठाकरे बोले हिंदू-मुस्लिम मत करें, आग ना लगाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 20, 2020 09:30 PM2020-04-20T21:30:11+5:302020-04-21T01:12:59+5:30

पालघर में साधुओं की हत्या के बाद संतों ने रोष प्रकट किया. सोशल मीडिया पर उन लोगों से सवाल पूछे जा रहे हैं जो इससे पहले की कई घटनाओं जैसे कि तबरेज अंसारी की लिंचिग की घटना के वक्त अभियान चलाया करते थे. सवाल पूछने वाले आम लोगों से लेकर पत्रकार तक हैं. दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मरने वालों के कपड़ों के रंग की वजह से इस मामले पर सियासी रंग भी चढ़ने लगा. सोशल मीडिया पर शेम ऑन पालघर पुलिस और पालघर लिंचिंग ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोगों ने सीएम उद्धव ठाकरे को अपनी पार्टी का नाम, झंडे का रंग और चिन्ह तक बदलने की सलाह दे डाली. इस सारे अभियान पर सीएम उद्धव ठाकरे बचाव में उतरे और कहा कि इस घटना में हिंदू-मुस्लिम ना देखें. आग लगाने की कोशिश ना करें. सीएम ने घटना के वक्त पूरे इलाके और घटना के बारे में सफाई दी कि मामला था क्या.
 

टॅग्स :पालघरउद्धव ठाकरेमॉब लिंचिंगमहाराष्ट्रअमित शाहPalghar NewsUddhav ThackerayMob LynchingMaharashtraAmit Shah