googleNewsNext

Nepal ने अपने नए नक़्शे में India के Kalapani, Lipulekh और Limpiyadhura को शामिल किया है

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: June 13, 2020 10:38 PM2020-06-13T22:38:24+5:302020-06-13T22:38:24+5:30

नेपाल की संसद के विशेष सत्र में शनिवार (13 जून) को सरकार द्वारा देश के राजनीतिक नक्शे को संशोधित करने से संबंधित महत्वपूर्ण संवैधानिक संशोधन विधेयक को पारित कर दिया गया है। जिस नए नक्शे में भारतीय सीमा से लगे लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा जैसे रणनीतिक क्षेत्र को शामिल किया गया है। भारत ने 20 मई को इसे खारिज करते हुए इसे अनुचित मानचित्र संबंधी दावा बताया था।

टॅग्स :नेपालइंडियाnepalIndia