googleNewsNext

Jammu Kashmir: Mehbooba Mufti बोलीं- जब तक बहाल नहीं हो जाता Article 370,तब तक नहीं लड़ूंगी चुनाव!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 26, 2021 05:11 PM2021-06-26T17:11:57+5:302021-06-26T17:12:23+5:30

 

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों राजनितिक माहोल काफी गरमाया हुआ । 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस दौरान पूर्ण राज्य का दर्जा, चुनाव और विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती इस बात से ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं. इस बीच उन्होंने एक बड़ा बयान भी दे दिया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जब तक राज्य का विशेष दर्जा बहाल नहीं होता यानि अनुच्छेद 370 बहाल नहीं होता, तब तक वो चुनाव नहीं लड़ेगी. महबूबा मुफ्ती ने जोर देकर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि राज्य के लोगों के साथ "दिल की दूरी" खत्म हो.

टॅग्स :महबूबा मुफ़्तीधारा 370Mehbooba MuftiArticle 370