मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर सियासी संग्राम जारी है। सोमवार को विधानसभा सत्र टलने के बाद बीजेपी विधायकों ने राजभवन का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद राज्यपाल ने शाम को मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है। फ्लोर टेस्ट का अल्टीमेटम मिलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद कमलनाथ ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण से इनकार करते हुए बहुमत का दावा किया है और विपक्ष को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दी।