लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेशः 40 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, नली से पिलाया गया दूध

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 10, 2018 23:15 IST

मध्य प्रदेश के देवास जिले में खुले बोरवेल में गिरा बच्चा आवाज लगाकर खुद को बाहर निकालने की गुहार लगा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देखुले बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, 40 फीट गहरा है बोरवेलशुरुआत में बोरवेल के नीचे से आवाज लगा रहा था बच्चाबोरवेल के अन्दर पाइप के द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही हैघटना के बाद मौके पर पहुंचे विधायक से बच्चे ने की बात

इन्दौर, 10 मार्च: मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक 4 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया है। जानकारी के अनुसार उस 40 फीट गहरे बोरवेल में बच्चा 27 फीट पर फंसा हुआ है। एसडीईआरएफ और सेना की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, मासूम को टीम ने नली की मदद से दूध पिलाया है।

स्‍‌थानीय संवाददाता के अनुसार घटना शानिवार सुबह करीब 11 बजे की है। घटना की जानकारी पर जिला प्रशासन ने बच्चे को बाहर निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। लेकिन पिछले पांच घंटों में बचाव दल बच्चे को बाहर निकालने में सफल नहीं हो पाया है।

फिलहाल बोरवेल के अन्दर पाइप से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। खातेगांव तहसील के उमरिया गांव की है। बोरवेल में फंसें बच्चे का नाम रोशन (4 वर्ष) पिता भीमासिंह कोरकू निवासी कांजीपुरा है। उसकी मां रेखा बाई ने बताया कि वह सुबह ही अपने तीन बच्चों रोशन, नैतिक तथा चेतन के साथ उमरिया काम करने आई थी। बच्चों को एक पेड के नीचे खेलने को कहा कर वह खेत में काम करने लगी।

बोरवेल में गिरने के बाद आवाज लगा रहा था बच्चा

बच्चे खेलते हुए पास के खेत में पहुंच गए। खेत में खुला सूखा बोरिंग था। इसमें रोशन गिर गया। दोनों बच्चे चिल्लाते हुए उसके पास पहुंचें। मां और खेत में काम कर रहे अन्य मजदूर दौड़ते हुए बोरिंग के पास पहुंचे। उन्होंने बच्चे को देखने की कोशिश की। बच्चा आवाज लगा रहा था। तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

विधायक से बच्चे ने लगाई बाहर निकालने की गुहार

इस बीच क्षेत्र के विधायक भी वहां पहुंचे। उन्होंने बच्चे से बात की। बच्चे ने उनसे उसे बाहर निकलने की बात कही। जिला प्रशासन ने तत्काल मौके पर जेसीबी सहित डॉक्टरों की टीम बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है। बच्चा बोर में 27 फीट पर फंसा हुआ है। ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए पाइप डाल कर ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। बोरवेल के उपर कनात लगा दी गयी है। बोरवेल के पास खुदाई की जा रही है।

रिपोर्टः मुकेश मिश्रा, लोकमत समाचार संवाददाता

टॅग्स :मध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई