Punjab और Chhattisgarh Congress में ‘ईंट से ईंट बजाने’ में जुटे नेता । Bhupesh Baghel । Navjot Sidhu
By योगेश सोमकुंवर | Published: August 27, 2021 05:40 PM2021-08-27T17:40:29+5:302021-08-27T17:40:55+5:30
Punjab और Chhattisgarh, दोनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी में खिंचतान आलाकमान की लाख कोशिशों के बावजूद खत्म होने का नाम नहीं ले रही. Chhattisgarh के CM Bhupesh Baghel आज एक बार फिर Rahul Gandhi से मुलाकात करने Delhi पहुंचे हैं. बीते मंगलवार को ही Bhupesh Baghel ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री T S Singhdev के साथ Rahul Gandhi से मुलाकात की थी. वहीं Punjab Congress में भी कलह जारी है. Navjot Singh Siddhu ने कहा कि यदि उन्हें निर्णय लेने की खुली छूट नहीं दी तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे.