जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के नतीजे करीब-करीब घोषित हो चुके हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हुए जिला परिषद के चुनावों में गुपकार गठबंधन आगे है। नतीजों में जहां सात पार्टियों का गुपकार गठबंधन सबसे बड़ा दल बना है तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ताजा आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में 280 सीटों पर हुए चुनावों में से 276 के परिणाम घोषित किया जा चुका है और उसमें से 136 पर गुपकार गठबंधन ने जीत हासिल की है। #DDCElectionresults #JammuKashmirDDCElection #AzazHussainBjp