तमाम दौर की बातचीत के बावजूद चीन के सैनिक पैंगोंग त्सो के पास फिंगर 4 इलाके में खूंटा गाड़े बैठे हैं। दोनों देशों के बीच सैन्य वार्ता में यथास्थिति कायम करने पर सहमति के बावजूद वो पीछे हटने को राजी नहीं हो रहे हैं। लद्दाख में जारी गतिरोध को हल करने के लिए भारत के साथ कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत के दौरान भी चीन अपनी नापाक चाल से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में ली गई सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीनी सेना अभी पैंगोंग के फिंगर 4 से तीन किलोमीटर की दूरी पर जमी हुई है। हालांकि इससे पहले दावा किया गया था कि चीनी सेना फिंगर 4 से फिंगर 5 तक वापस लौट गई है।