कोरोना से परेशान देश को चीन से आई रैपिड टेस्टिंग किट ने भी परेशान कर दिया. नतीजे भरोसे लायक नहीं रह गये तब आसीएमआर ने राज्यों के कहा कि अभी इस किट का इस्तेमाल ना करें. ऐसे मुश्किल समय में दिल्ली आईआईटी ने कमाल कर दिखाया है. आईआईटी दिल्ली ने कोरोना की जांच के लिए एक किट तैयार की है जिससे बेहद कम ये टेस्ट हो सकेगा. आईआईटी द्वारा विकसित किट के‘पॉलीमराइज चेन रिएक्शन पीसीआर जांच के तरीके को आईसीएमआर मंजूरी भी दे दी है. क्या होता है पीसीआर तकनीक. दरअसल पीसीआर तकनीकि में ऐसे टेस्ट का इसतेमाल करते हैं जो डीएनए की कॉपीज़ तैयार करता है. 'पोलीमर' उन एंजाइमों को कहते हैं जो डीएनए की प्रतियां तैयार करते हैं. और इसी के 'चेन रिएक्शन' में डीएनए के हिस्से तेज रफ्तार से कॉपी किए जाते हैं. आईआईटी के इस किट को आसीएमआर ने भी टेस्ट किया और इसके नतीजे 100 प्रतिशत सही पाए गये है. ये किट स्वैब टेस्टिंग किट है.