googleNewsNext

ओमीक्रॉन के खतरे के बीच हड़ताल पर क्यों हैं डॉक्टर?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 28, 2021 07:16 PM2021-12-28T19:16:50+5:302021-12-28T19:17:07+5:30

Doctors protest against delay in NEET-PG counselling।हड़ताल पर Resident Doctors।Omicron।Delhi Police । कोरोना का दंश झेल रही दुनिया में आज डॉक्टरों का महत्व और भी बढ़ गया हैं. भारत में तो पहले से ही डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता रहा है. कोविड लॉकडाउन के दौरान डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और तमाम कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में फूलों की बौछार भी की गई थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना महामारी से निपटने को लेकर डॉक्टर्स के सम्मान में काफी कुछ कहा था. लेकिन आज वहीं डॉक्टर्स ओमीक्रॉन के खतरे के बीच अपनी मांगों को लेकर पूरे देश में 1 महीने से भी ज्यादा वक्त से प्रदर्शन कर रहे हैं.

टॅग्स :नीटडॉक्टरों की हड़तालNEETDoctor's Strike