Corona Vaccine की मिश्रित खुराक को लेकर Indian Council For Medical Research (ICMR) ने सकारात्मक परिणामों की पुष्टि की है. Covishield और Covaxin के डोज के साथ किए गए इस परिक्षण के अच्छे परिणाम सामने आए है. टीकाकरण की निगरानी कर रही Subject Expert Committee ने Covishield और Covaxin के मिश्रित खुराक के साथ ही नाक में दी जाने वाली Bharat Biotech की वैक्सीन पर अध्ययन को मंजूरी दी थी.
Covid-19 Vaccine: क्या Covishield और Covaxin का मिश्रण safe है? । ICMR । Coronavirus
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 8, 2021 17:46 IST
Open in App