Zycov-D भारत में 12 से 17 वर्ष के बच्चों के लिए अक्टूबर में उपलब्ध हो जाएगी. यह जानकारी National Technical Advisory Group on Immunization(NTAGI) के चीफ N K Arora ने दी. उन्होंने बताया कि अक्टूबर से बच्चों को टीका लगना शुरू हो जाएगा. इसमें भी गंभीर बीमारी वाले बच्चों को सबसे पहले vaccine लगाई जाएगी. 12 से 17 वर्ष की उम्र के बीच के गंभीर बीमारी वाले बच्चों की लिस्ट तैयार करने के लिए राज्य सरकारों को जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे