googleNewsNext

Coronavirus Updates: भारत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, यहां देखें पिछले 24 घंटे की अपडेट्स

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 30, 2020 03:24 PM2020-03-30T15:24:19+5:302020-03-30T15:24:19+5:30

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को 1000 के पार हो गई। इस एक दिन में विभिन्न राज्यों से कुल 130 नये केस सामने आए। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की एक दिन में ये सबसे बड़ी संख्या है। इसमें भी चौंकाने वाले आंकड़े दिल्ली से आए। दिल्ली से रविवार को 23 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना बीमारी से दो लोगों के मौत की खबर आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 मार्च की सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के 1122 केस सामने आ चुके हैं जिसमें 30 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में अब तक 1024 संक्रनण के मामलों और 27 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं अगर दुनिया की बात करें तो अब तक 7 लाख 22 हजार केस सामने आ चुके हैं। इसमें करीब 34 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में अमेरिका अव्वल है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनCoronavirusCOVID-19 IndiaCoronavirus Lockdown