भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 19,64 लाख हो गई है, हालांकि इस बीच राहत भरी बात है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों का ग्रोथ रेट लॉकडाउन के पहले 36 प्रतिशत था, जो अब कम होकर 2.83 प्रतिशत पर आ गया है। जबकि रिकवरी रेट 67.61 प्रतिशत हो गया है और मृत्यु दर 2.07 है। इस बात की जानकारी गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दी। #CoronavirusIndiaUpdate #Coronavirus #Covid19 #lokmathindi WHO के दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशकों के साथ वर्चुअल बैठक करने के बाद डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, "लॉकडाउन के पहले देश में कोरोना वायरस के मामलों की वृद्धि दर (ग्रोथ रेट) करीब 36 प्रतिशत था, आज ये 2.83 प्रतिशत है। आज देश के 82 प्रतिशत सक्रिय मामले केवल 10 राज्यों में हैं।"