googleNewsNext

आखिर केजरीवाल को क्यों कहना पड़ा अफवाहों पर ध्यान न दें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 31, 2020 12:14 AM2020-03-31T00:14:12+5:302020-03-31T00:14:12+5:30

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के ये साफ करने के बाद कि वो 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन के बाद इसे और आगे नहीं बढ़ाने जा रहे है लोगों ने थोड़ी राहत की सांस तो ली है. इस एलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में प्रवासी मजदूरों के आवागमन को रोकने के लिए दिल्ली की सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके अपने राज्य पहुंचाने के लिए बस चलने की अफवाह के बाद दिल्ली के आनंद विहार के पास सीमा पर स्थित कौशांबी में भारी संख्या में लोगों के जमा होने से मुश्किल हालात पैदा हो गये थे. केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त हालात नियंत्रण में है लेकिन कुछ लोग अभी भी दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए शहर के बॉर्डर पर  गश्त बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन बंद की घोषणा किए जाने के बाद सभी अंतरराज्यीय बस सेवा निलंबित कर दी गई थी.  दिल्ली हरियाणा और पंजाब में काम करने वाले प्रवासी मजदूर हजारों की संख्या में अपने राज्यों में जाने के लिए गुरुवार से आनंद विहार, गाजीपुर और गाजियाबाद के लाल कुआँ क्षेत्र में जमा हो रहे थे.  केजरीवाल ने कहा कि इस समय अपने घर पर रहना ही देशभक्ति है और अफवाहों पर ध्यान ना दें . राशन की दिक्कत को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए आलान किया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी. इस लॉकडाउन में राशन की जमाखोरी की भी खबरें हैं. ऐसे जमाखोरों को चेतावनी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो राशन डीलर लोगों का राशन चुरा रहे हैं , हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. 
 

टॅग्स :दिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेश में कोरोनाराजस्थान में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनाअरविंद केजरीवालCoronavirus in DelhiCoronavirus LockdownCoronavirus in Uttar PradeshCoronavirus in RajasthanCoronavirus in Madhya PradeshArvind Kejriwal