googleNewsNext

यूपी में योगी सरकार प्रवासी मज़दूरों को केमिकल से साफ कर रही है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2020 11:35 PM2020-03-30T23:35:41+5:302020-03-30T23:36:07+5:30

कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए क्या यूपी सरकार बाहर से आए लोगों पर केमिकल का छिड़काव कर रही है. सुनने में थोड़ा अजीब तो लगता है लेकिन ये सच हैं. कोरोना वायरस संक्रमण क फैलने से रोकने के लिए दूसरे प्रदेशों और जिलों से आने वाले प्रवासी कामगारों को "संक्रमण मुक्त करने के लिए" कल यानि रविवार को बरेली बस अड्डे पर 
ट्रैफिक पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने "सोडियम हाइपोक्लोराइड" के घोल का उन पर छिड़काव कर स्वच्छ कर दिया.  इस केमिकल के बारे में नोएडा के सीएमओ डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल एक प्रकार का रसायन है जिसके 0.5 प्रतिशत घोल का इस्तेमाल किसी भी चीज को संक्रमण से मुक्त करने के लिए होता है. इसे डायकिन घोल भी कहा जाता है. सामान्य तौर पर अस्पतालों में इसके 0.5 या 1 प्रतिशत घोल का इस्तेमाल रोजमर्रा की सफाई के लिए होता है. 

 

 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेश में कोरोनादिल्ली में कोरोनायोगी आदित्यनाथCoronavirus LockdownCoronavirus in Uttar PradeshCoronavirus in DelhiYogi Adityanath