googleNewsNext

28 December को दिल्ली पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 22, 2020 06:21 PM2020-12-22T18:21:45+5:302020-12-22T18:22:00+5:30

भारत में कोरोना के मामलों की धीमी होती रफ्तार के बीच एक खुश खबरी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़  28 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंच रही है. इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर सरकार या प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

वही रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को रखने की तैयारी है. नया कोल्ड स्टोरेज तैयार हो गया है. पहले चरण के टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है.

 

कोल्ड स्टोरेज के जरिए दिल्ली के भीतर 600 जगहों पर कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने की तैयारी है. राजीव गांधी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर डीप फ्रीजर, कूलर, कोल्ड स्टोरेज बॉक्स, और वैक्सीन के रखे जाने संबंधी अन्य जरूरी चीजों को लगाया गया था. 15 दिसंबर तक ये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

 

 

कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जल्द ही देश में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी

 

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक, 260 जिलों में 20,000 से ज्‍यादा लोगों को ट्रेनिंग मिल भी चुकी है


इसके साथ ही Co-WIN नाम का एक डिजिटल प्‍लेटफॉर्म बनाया गया है जिससे कोविड-19 वैक्‍सीन डिलिवरी की रियल-टाइम में मॉनिटरिंग हो सकेगी

टॅग्स :कोरोना वायरसCoronavirus