लाइव न्यूज़ :

Corona New Strain In India: यूके से भारत लौटे 20 लोगों में कोरोना का नया रूप, जानें कितना खतरनाक ?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 30, 2020 12:25 IST

Open in App
भारत में कोरोना वायरस का नया रूप अब धीरे-धीरे पांव पसारना शुरू कर रहा है।  क्योंकि देश में अब तक यूके से वापस आए 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए। आपको बता दें कि मंगलवार यानी 29 दिसंबर तक कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या मजह 6 थी।इसके साथ ही भारत भी उन देशों में शामिल हो गया है, जहां नए स्‍ट्रेन के मामले सामने आ चुके हैं।  अन्य देशों की बात करें तो डेनमार्क, नीदरलैंड्स, ऑस्‍ट्रेलिया, इटली, फ्रांस, स्‍वीडन, स्विट्जरलैंड, स्‍पेन, कनाडा, जर्मनी, लेबनान, जापान और सिंगापुर में भी यूके वाला स्‍ट्रेन मिला है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक कुल 107 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिनमें 20 UK स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं। 20 में से सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव मामले NCDC दिल्ली की लैब में पाए गए हैं।आपको बता दें कि 29 दिसंबर को देश की अलग-अलग लैब रिपोर्ट के अनुसार, NCDC दिल्ली में 14 मामलों की जांच की गई, जिसमें से 8 मामलों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया। वहीं, NIBG कल्याणी (कोलकाता के पास) में 7 में से एक में नया स्ट्रेन पाया गया। NIV पुणे में 50 मामलों की जांच की गई, जिसमें से एक मामले में इसकी पुष्टि हुई. NIMHANS में 15 मामलों की जांच में 7 में नया स्ट्रेन मिला।CCMB में 15 मामलों की जांच में दो में नया कोरोना स्ट्रेन पाया गया. IGIB में 6 मामलों की जांच की गई और एक में इसकी पुष्टि हुई। इस तरह कुल 107 मामलों की जांच में 20 लोगों में COVID-19 का नया स्ट्रेन पाया गया।उधर, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के नये स्ट्रेन की एंट्री हो चुकी है। यूके से लौटी मेरठ की दो साल की बच्‍ची नए स्‍ट्रेन से संक्रमित है।  हालांकि उसके माता-पिता को पुराने वैरियंट से संक्रमण का पता चला है।वहीं, जो बीस केसेज मिले हैं, उनमें यूपी की बच्‍ची के अलावा आंध्र प्रदेश की एक 47 वर्षीय महिला भी है। वो पिछले हफ्ते दिल्‍ली एयरपोर्ट अधिकारियों को चकमा देकर फरार हो गई थी। ये महिला 22 दिसंबर को नई दिल्‍ली से विशाखापट्नम के लिए ट्रेन में बैठी और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। इस महिला में नया स्ट्रेन पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया है।   सरकार ने अपने एक बयान में बताया था कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से लगभग 33,000 यात्री भारत आये हैं। नया स्‍ट्रेन जिन लोगों में मिला है, उन्‍हें सिंगल रूम आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जा रहा है। उनके करीबी कन्‍टैक्‍ट्स को भी क्‍वारंटीन किया गया है। साथी ट्रेवलर्स, फैमिली कॉन्‍टैक्‍ट्स व अन्‍य के लिए बड़े पैमाने पर ट्रेसिंग अभियान शुरू किया गया है।  यूके से लौटे भारतीयों में से कुछ के लापरवाही दिखाने के बाद सरकार ने अपील की है कि वे कोविड संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करें।   इन सब के बीच एक अच्छी खबर ये है कि करीब 6 महीने बाद कोरोना के रोजाना नए मामले 17,000 से कम हैं। 6 महीने के बाद दैनिक मौतें का आंकड़ा भी 300 से कम हैं। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा अब तक कोरोना संक्रमितों में 52 फीसदी लोग 18 से 44 आयुवर्ग के मिले हैं जबकि कोरोना के कारण 45 फीसदी मौत 60 साल से कम उम्र के लोगों की हुई है। इसके अलावा 60 या उससे अधिक आयु वर्ग में 55 फीसदी मौतें हुई हैं।
टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई