Tripura के पानीसागर में आग का तांडव, 18 घर जलकर हुए खाक By दीपक कुमार पन्त | Updated: November 21, 2021 10:56 ISTOpen in Appत्रिपुरा के पानीसागर में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। पानीसागर के हम्पसापारा ब्रू कैंप में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।आग इतनी भीषण थी कि करीब 18 घर इसमें जलकर खाक हो गए। और पढ़ें Subscribe to Notifications