googleNewsNext

‘Goa में सीएम का फैसला बैठक के बाद होगा’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2022 06:59 PM2022-03-10T18:59:17+5:302022-03-10T18:59:39+5:30

बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा कि गोवा में सीएम पद का फैसला के दोनों उपमुख्यमंत्री कांग्रेस के अपने निकटम प्रतिद्वंद्वियों से चुनाव हार गए हैं. हालांकि उनकी पार्टी भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर को विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस उम्मीदवार दिगंबर कामत ने मडगांव विधानसभा सीट से तकरीबन 6,000 मतों के बड़े अंतर से हराया.

टॅग्स :गोवा विधानसभा चुनाव 2022देवेंद्र फड़नवीसप्रमोद सावंतgoa assembly election 2022Devendra FadnavisPramod Sawant