googleNewsNext

BJP vs TMC: Mamta Banerjee बोलीं- BJP के पास कोई काम नहीं, JP Nadda ने किया पलटवार

By गुणातीत ओझा | Published: December 11, 2020 04:47 PM2020-12-11T16:47:07+5:302020-12-11T16:50:18+5:30

सीएम ममता बनर्जी ने पथराव की इस घटना को भाजपा का नाटक बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई और काम नहीं, सबके सब यहीं जमे रहते हैं।

Highlightsसीएम ममता बनर्जी ने पथराव की इस घटना को भाजपा का नाटक बताया है।उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई और काम नहीं, सबके सब यहीं जमे रहते हैं।

''जब देखो उनके चड्ढा नड्डा फड्डा भड्डा बंगाल में होते हैं''

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) की जंग दिन पर दिन तेज होती जा रही है। राज्य में भाजपा (BJP) और टीएमसी (TMC) एक दूसरे पर हमलावर हैं। कल गुरुवार को भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) के काफिले पर पथराव किया गया। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। भाजपा नेताओं पर हुए इस हमले के बाद दोनों पार्टियों में जुबानी जंग छिड़ गई है। सीएम ममता बनर्जी ने पथराव की इस घटना को भाजपा का नाटक बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई और काम नहीं, सबके सब यहीं जमे रहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को भी पश्चिम बंगाल दौरे पर जा रहे हैं। ममता ने कहा, 'उनके (भाजपा) पास कोई और काम नहीं है। अकसर गृह मंत्री यहां होते हैं, बाकी समय उनके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होता है, तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं।' भाजपा के काफिले पर हुए हमले के बाद ममता ने दावा किया है कि रैलियों में भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।

ममता ने कहा- खुद को थप्‍पड़ मारकर हम पर आरोप

डायमंड हार्बर इलाके में हुई इस घटना पर ममता ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, 'आपके साथ सुरक्षाकर्मी हैं। कोई आप पर हमला कैसे कर सकता है? हमले की योजना बनाई गई होगी, मैंने पुलिस से जांच करने के लिए कहा है। लेकिन मैं हर समय झूठ बर्दाश्‍त नहीं करूंगी। वे (भाजपा कार्यकर्ता) हर दिन हथियारों के साथ (रैलियों के लिए) आते हैं। वे खुद को थप्पड़ मार रहे हैं और इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा रहे हैं। जरा स्थिति के बारे में सोचिए। वे बीएसएफ, सीआरपीएफ, सेना और सीआईएसएफ के साथ घूम रहे हैं...तो फिर आप इतने भयभीत क्यों हो।'

ममता से नड्डा ने कहा- ये बंगाली संस्‍कृति नहीं

ममता के बयान के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'उन्होंने मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं, विचार और शब्दावली दी है। ममता जी ये आपके संस्कारों के बारे में बताता है और ये बंगाली संस्कृति नहीं है...ममता जी बंगाल को कितना नीचे ले गई हैं।' 

सुनिये इस मामले में नड्डा ने आगे क्या कहा...

टॅग्स :ममता बनर्जीजेपी नड्डावेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावMamata Banerjeejp naddaWest Bengal Assembly Election