googleNewsNext

Bihar: Munger में भक्तों पर लाठीचार्ज से गुस्साई भीड़ का तांडव, SP Lipi Singh और DM को EC ने हटाया

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 29, 2020 15:51 IST2020-10-29T15:51:18+5:302020-10-29T15:51:18+5:30

बिहार के मुंगेर में गुस्साई भीड़ का तांडव देखने को मिल रहा है। बासुदेवपुर पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया है। एसपी ऑफिस पर भी भीड़ का हमला हुआ है। इसके अलावा भीड़ मुफस्सिल थाने की ओर भी बढ़ गई है। भीड़ का ये गुस्सा सोमवार की उस घटना को लेकर है जब मूर्ति विसर्जन के दौरान भक्तों पर पुलिस-प्रशासन ने लाठी चार्ज करवा दिया था। इस झड़प में एक युवक की मौत हो गई थी और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

 

टॅग्स :बिहारमुंगेरBiharmunger-ac