बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने आज यानी 22 अक्टूबर को राज्य के लिए अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे पटना में एक होटल में हुए विशेष कार्यक्रम के दौरान जारी किया। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल समेत बीजेपी के बिहार चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी कुमार चौबे समेत कई नेता मौजूद रहे। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को '5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प' नाम दिया है। क्या है बीजेपी संकल्प पत्र में वादों का पिटारा इस पर चर्चा करेंगे...