पिछले दो सालों से सिनेमा घरों में अपने चहेते सितारों की फिल्म देशने का इंतजार रहे फैन्स का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इस साल आने वाले महीनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन 7 फिल्मों में गंगूबाई काठियावाडी, भूल भुलैया 2, लाल सिंह चड्ढा, जर्सी, रक्षा बंधन, अटैक और एस एस राजामॉली निर्देशित आरआरआर का नाम शामिल है. इन सभी फिल्मों की सिनेमाघरों में रिलीज की डेट फाइनल हो चुकी है.