भीमा-कोरेगांव लड़ाई की सालगिरह पर भड़की चिंगारी पूरे महाराष्ट्र में फैल गई, इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जिसके बाद पूरे राज्य में धीरे-धीरे हिंसा पुणे के बाद मुंबई तक फैल गई। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा की न्यायिक जांच का आदेश दिया है। इस हिंसा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष पर पत्थरों से हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है।