Bhagwant Mann Comedy Latest Speech । पंजाब के नए सीएम Bhagwant Mann ने कहा कि बोरी को खोलने के लिए डोरी का सही सिरा नहीं मिले, तो सब उलझ जाता है, लेकिन सही सिरा मिल जाए, तो बोरी खुलने में आधा सेकंड लगता है. हमें मिलकर इस उलझी हुई बोरी का सही सिरा ढूंढना है. अपने संबोधन का समापन उन्होंने शेर से किया और भाषण के अंत में उन्होंने 'इंकलाब जिंदाबाद' का उद्घोष किया.