googleNewsNext

आज Google के Doodle पर बना है अरेसिबो मैसेज, पहली बार पृथ्वी से बाहर ऐसे भेजा गया था मैसेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2018 11:56 AM2018-11-16T11:56:44+5:302018-11-16T11:56:44+5:30

गूगल ने अरेसिबो मैसेज की 44वीं वर्षगांठ को डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया है। गूगल ने शनिवार को अपने डूडल में इंटरस्टेलर मैसेज भेजने को लेकर अपने डूडल में वैसी ही आकृतियां उभारी हैं, जैसी स्पेस में मैसेज भेजने पर दिखाई देती हैं। असल में चांद-सितारों को संदेश भेजने यानी पथ्वी से बाहरी दुनिया से संपर्क स्‍थापित करने क लिए इस तकनीक आविष्कार आज ही ठीक 44 साल पहले हुआ था। इसमें धरती से स्पेस में मैसेज भेजते थे। 

टॅग्स :गूगल डूडलgoogle doodle