Afghanistan: Taliban Govt से 9/11 Attack जैसे हमलों की आशंका बढ़ी, Britain खुफिया एजेंसी का दावा!
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: September 11, 2021 23:51 IST2021-09-11T23:50:32+5:302021-09-11T23:51:45+5:30
आज दुनिया के सबसे खतरानक आतंकी हमलों से एक 9/11 हमले की बरसी है. आतंकी संगठन अलकायदा ने आज से 20 साल पहले 11 सितंबर को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को निशाना बनाया था. 11 सितंबर, 2001 को हुआ ये आतंकी हमला दुनिया के सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक है. इस आतंकी हमले में करीब तीन हजार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.