अब भी अभिनंदन का स्वागत थमा नहीं है। मजे की बात है कि कई लोग... जिनके घरों में इस दरमियान किलकारियां गूंजीं, वे अपने बच्चों का नाम अभिनंदन रख रहे हैं। यही नहीं, जो लोग नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहे हैं वे भी बच्चे का नाम अभिनंदन रखना चाहते हैं।