googleNewsNext

क्राइम स्टोरी: बिहार के दबंग विधायक मुन्ना शुक्ला की पूरी कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2019 02:29 PM2019-07-19T14:29:08+5:302019-07-19T14:29:08+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर के दबंग नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला उर्फ विजय कुमार शुक्ला को उत्तर बिहार के अंडरवर्ल्ड डॉन का खिताब विरासत में मिला है। ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि मुन्ना शुक्ला अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि की वजह से ही जुर्म की दुनिया में कुख्यात होते चले गए। मुन्ना शुक्ला के पिता रामदास शुक्ला मुजफ्फरपुर के वकील थे। मुजफ्फरपुर में ही वे ही अपने परिवार के साथ रहते थे। चार भाइयों में मुन्ना शुक्ला तीसरे नंबर पर हैं। 1994 से 1998 के बीच मुन्ना शुक्ला के ऊपर गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या के अलावा कई शिकायतें दर्ज हो गई थी। जिसमें सबसे बड़ा आरोप था राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री रहे बृजबिहारी प्रसाद की हत्या का था। मुन्ना शुक्ला ने अपनी आपराधिक रसूख को बढ़ाने और छिपाने के लिए राजनीति की शरण ली और बन गए बाहुबली विधायक। 
 

टॅग्स :बिहारBihar