फिल्म पुरस्कारों में हमेशा रेड कारपेट पर चलने वाले सितारों और उनके अंदाज पर रहती है। अक्सर उनका अंदाज सुर्खियां बटोरता है, और कई बार स्टार्स अपनी ड्रेस और अंदाज की वजह से ट्रॉल भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ ‘हेट स्टोरी-4’ की अदाकारा उर्वशी रौतेला के साथ भी हुआ। वे मुंबई में फिल्मफेयर पुरस्कारों में शिरकत करने पहुंचीं थी। उन्होंने ब्लैक कलर का गाऊन पहन रखा था, और इस गाऊन में वे गजब ढाह रही थीं। लेकिन इंस्टाग्राम ये बात उनके फैन्स को पसंद नहीं आई और उनकी बोल्डनेस पर उनका जमकर गुस्सा निकला।