ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज से हुआ Sidharth Shukla का अंतिम संस्कार,सेलेब्रिटीज-फैंस ने दी अंतिम विदाई!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 3, 2021 08:10 PM2021-09-03T20:10:19+5:302021-09-03T20:10:40+5:30
टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. उनके चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी हर कोई उनके जाने से मायूस दिखा. अंतिम संस्कार में सिद्धार्थ की मां, बहनें, बहनोई और चचेरे भाई शामिल रहे. परिजन के अलावा शहनाज गिल और उनके भाई, जान कुमार शानू, पारस छाबड़ा, राहुल महाजन, रश्मि देसाई, राखी सावंत और अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी कलाकार भी मौजूद रहे सिड अपनी मां के बहुत करीब थे. शहनाज गिल का भी रो रोकर बुरा हाल है.