googleNewsNext

सनी लियोन के कारण लोग आत्महत्या करने पर मजबूर, फूंके पुतले

By स्वाति सिंह | Published: December 18, 2017 01:44 PM2017-12-18T13:44:54+5:302017-12-18T13:45:49+5:30

कुछ दिनों पहले खबर आयी थी की बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सनी लिओनी अब दक्षि...

कुछ दिनों पहले खबर आयी थी की बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सनी लिओनी अब दक्षिण भारत में अपना जलवा बिखेरेंगी कन्नड़ संगठनों के विरोध के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) और कुछ अन्य संगठन 31 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा 'कर्नाटक रक्षना वेदिका युवा सेना' ने धमकी दी थी कि यदि सनी लियोनी का न्यू ईयर इवेंट कैंसिल नहीं किया गया तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा उनका कहना है कि सनी लियोनी को आमंत्रित करना शहर की संस्कृति पर हमला होगा। इसके बाद सरकार ने इवेंट पर रोक लगा दी। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंग रेड्डी ने कहा कि मैंने अधिकारियों को ऐसे कार्यक्रम की इजाजत नहीं देने का निर्देश दिया है। सनी को यहां मत लाइए। लोग कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। आयोजकों को कन्नड़ संस्कृति और साहित्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने दीजिए, जो हमारी धरोहर हैं गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से केआरवी के सदस्य सनी लियोनी के विरोध में शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं, रैलियां निकाल रहे हैं। राज्य के कई हिस्सों में सनी लियोनी के पुतले फूंके जा रहे हैं

टॅग्स :सनी लियोनSunny leone