googleNewsNext

Kangana Ranaut उनकी बहन रंगोली राजद्रोह के मामले में Mumbai Police के सामने पहुचीं | Sushant Singh

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 8, 2021 04:54 PM2021-01-08T16:54:39+5:302021-01-08T16:55:03+5:30

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ आज बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेश हुईं.  कंगना और उनकी बहन रंगोली ने हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक राजद्रोह के मामले में पुलिस स्टेशन में अपनी हाजिरी लगाई. इस दौरान कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी भी पहुचे हैं.
 

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत Case की Investigation  के दौरान कंगना और रंगोली ने कई ट्वीट किए थे. शिक़ायत कर्ता के मुताबिक यह ट्वीट और बयान आपत्तिजनक है.
 

मुम्बई में रहने वाले साहिल सय्यद नाम के शख्स के कोर्ट में याचिका के बाद बांद्रा मैजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में कंगना और रंगोली के खिलाफ राजद्रोह, धार्मिक भावना भड़काने और समाज मे द्वेष निर्माण करने का आरोप लगा है. बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के बाद  पुलिस ने पूछताछ के लिए कंगना को समन जारी हुआ था. कंगना ने हाई कोर्ट से समय मांगा था. 8 जनवरी आज का दिन दिया गया था. शिकायतकर्ता साहिल का कहना है कि कंगना ने समाज को बाटने का काम किया इसलिए कानून अब अपना काम कर रहा. पेशे से फ़िल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर साहिल की शिकायत पर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 124ए के तहत कंगना रनौत को आरोपी बनाया गया है.


 

पुलिस स्टेशन आने से पहले कंगना ने वीडियो संदेश दिया है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है. वीडियो में वे कह रही हैं कि उन्हें पुलिस में हाजिरी देने के लिए कहा जा रहा है लेकिन ये नहीं बताया जा रहा है कि कहां आना है, कैसे हाजिरी देनी है. उनकी नजरों में उन्हें अपने विचार व्यक्त करने से भी रोका जा रहा है. एक्ट्रेस ने वीडियो के अंत में राष्ट्रहिट में आवाज बुलंद करने वाले लोगों से अपील की है कि वे सभी साथ आए हैं और इसका विरोध करें. 

टॅग्स :कंगना रनौतKangana Ranaut