googleNewsNext

Kangana Ranaut के बाद Sonu Sood के खिलाफ BMC ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जानें पूरा मामला!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 7, 2021 04:54 PM2021-01-07T16:54:45+5:302021-01-07T16:55:07+5:30

गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के मददगार बनकर चर्चा में आए. मगर अब सोनू सूद मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में बीएमसी ने Actor Sonu Sood के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीएमसी ने आरोप लगाया कि सोनू सूद ने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया. इसी मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है.

 

बीएमसी ने पुलिस से आग्रह किया है कि सोनू के खिलाफ मामला दर्ज करे. बीएमसी ने कहा है कि पुलिस MRTP (Maharashtra Region and Town Planning) Act के तहत सोनू सूद पर केस दर्ज करे.

 

BMC ने अपनी शिकायत में कहा है कि अभिनेता ने मुंबई में AB नायर रोड पर छह मंजिला शक्ति सागर बिल्डिंग को बिना परमिशन होटल बना दिया। जबकि शक्ति सागर एक रिहायशी बिल्डिंग है और उसका कॉमर्शियल इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। अभिनेता पर बिल्डिंग के हिस्से को बढ़ाने, नक्शे और इस्तेमाल में बदलाव करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के मुताबिक, सोनू सूद नोटिस दिए जाने के बाद भी लगातार अवैध निर्माण कराते रहे. 

 

वही खबरों के अनुसार इससे पहले भी बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर सोनू सूद को नोटिस जारी किया था. अधिकारियों के मुताबिक सोनू सूद इस नोटिस के खिलाफ सिविल कोर्ट भी पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली थी.

 

हालांकि सोनू सूद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेनुनियाद बताया है . अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सोनू सूद ने  कहा, ''जो भी बदलाव हुए हैं उसके लिए बीएमसी से अप्रूवल लिया गया था. ये अप्रूवल महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से होना था. कोविड-19 की वजह से ये अप्रूवल नहीं मिल पाया. हमारी तरफ से कोई अनियमितता का मामला नहीं हुआ है. मैंने हमेशा कानून का पालन किया है. ये होटल कोविड-19 के समय कोरोना वॉरियर्स के लिए घर बन गया थआ. अगर अनुमति नहीं मिलती तो मैं इसे फिर से आवास की तरह बना दूंगा. मैं बीएमसी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील करुंगा.''

 


रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. 

टॅग्स :सोनू सूदकंगना रनौतबृहन्मुंबई महानगरपालिकाSonu SoodKangana RanautBMC