Lok Sabha Elections 2024: बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद पर दर्ज हुआ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला, लगा आपत्तिजनक बयान देने का आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 29, 2024 07:03 AM2024-04-29T07:03:47+5:302024-04-29T07:09:43+5:30

उत्तर प्रदेश में बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे और उनके राजनीतिक उत्तराधिरी आकाश आनंद के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।

Lok Sabha Elections 2024: Case registered against Akash Anand, nephew of BSP chief Mayawati, for violating the code of conduct | Lok Sabha Elections 2024: बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद पर दर्ज हुआ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला, लगा आपत्तिजनक बयान देने का आरोप

फाइल फोटो

Highlightsआकाश आनंद के खिलाफ यूपी में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया हैआकाश आनंद, बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी हैंआकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर पुलिस ने रैली में असंसदीय भाषा के प्रयोग के लिए केस दर्ज किया है

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के भतीजे और उनके राजनीतिक उत्तराधिरी आकाश आनंद के खिलाफ कथित तौर पर असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने और आपसी दुश्मनी पैदा करने के लिए बयान देने के आरोप में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया है कि बीते रविवार को आकाश आनंद द्वारा सीतापुर में आयोजित एक चुनावी रैली में आकाश आनंद द्वारा दिये गये भाषण के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आकाश आनंद के खिलाफ यह केस उस वक्त दर्ज किया गया, जब रविवार को उन्होंने सीतापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजा कॉलेज परिसर में बसपा प्रत्याशी महेंद्र यादव के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में हिस्सा लिया था।

मामले में सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की और कहा, "कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसपा की रैली के दौरान बसपा के वरिष्ठ नेता आकाश आनंद ने अपने भाषण में असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया और माहौल बिगाड़ने वाला बयान दिया है।"

एसपी सीतापुर चक्रेश मिश्रा ने कहा, "आकाश आनंद के आचरण को चुनाव आचार संहिता के विपरित पाते हुए उसके उल्लंघन के लिए धारा 171 सी, 153 बी, 188, 505 (2) और आरपी एक्ट 125 के तहत केस दर्ज किया गया है।"

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक 80 सांसदों को चुनकर संसद में भेजने वाले प्रदेश है, जहां सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण का मतदान 13 अप्रैल को हुआ था और दूसरे चरण का 26 अप्रैल को हुआ था।

इसके बाद उत्तर प्रदेश में 7 मई और 13 मई को तीसरे और चौथे चरण में मतदान होगा। वहीं क्रमशः 20 मई, 23 मई और 1 जून को पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदाता अपना मतदान करेंगे। वोटों की गिनती पूरे देश में एक साथ 4 जून को होगी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Case registered against Akash Anand, nephew of BSP chief Mayawati, for violating the code of conduct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे