Ajay Devgn के भाई और फिल्म Raju Chacha के Director Anil Devgn का 45 साल की उम्र में निधन
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 6, 2020 18:30 IST2020-10-06T18:30:28+5:302020-10-06T18:30:28+5:30
बॉलीवुड डायरेक्टर और अभिनेता अजय देवगन के कजिन अनिल देवगन का सोमवार की रात मुंबई में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 51 साल के थे। अचानक निधन से पूरे देवगन परिवार में दुख का माहौल है। इस बात की जानकारी खुद अजय ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।। अजय देवगन ने बताया कि महामारी की वजह से प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

















