भोजपुरी इंडस्ट्री के के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पहली बार पर्दे पर एक एथलीट के रूप में नजर में आएंगे. छठ के पर्व के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म भाग खेसारी भाग का ज़बरदस्त टीज़र रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) के साथ स्मृति सिन्हा हैं 52 सेकेंड के टीजर में खेसारी दौड़ते हुए करते नज़र आ रहे है. साथ ही ट्रेन की पटरियों पर भी भागते नज़र आ रहे है.
खेसारी लाल यादव की फिल्म भाग खेसारी भाग का धमाकेदार टीज़र हुआ रिलीज़
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 12, 2019 11:37 IST
Open in App