Kedarnath By-Election 2024 Live: केदारनाथ में तेजी से हो रही वोटिंग, सुबह 11 बजे तक 17% से ज्यादा मतदान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 12:43 IST2024-11-20T12:43:03+5:302024-11-20T12:43:49+5:30

Kedarnath By-Election 2024 Live: पचपन वर्षीय नौटियाल फिलहाल प्रदेश पार्टी महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रही हैं ।

Kedarnath By-Election 2024 Live More than 17 percent voting till 11 am in Kedarnath seat | Kedarnath By-Election 2024 Live: केदारनाथ में तेजी से हो रही वोटिंग, सुबह 11 बजे तक 17% से ज्यादा मतदान

Kedarnath By-Election 2024 Live: केदारनाथ में तेजी से हो रही वोटिंग, सुबह 11 बजे तक 17% से ज्यादा मतदान

Kedarnath By-Election 2024 Live: उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बुधवार को पूर्वाहन 11 बजे तक 17 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है । प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 11 बजे तक क्षेत्र के 17.69 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं । इससे पहले, उखीमठ के उप जिला मजिस्ट्रेट और केदारनाथ सीट के चुनाव अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा ।

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 130 पर सीसीटीवी लगाए गए हैं । उन्होंने बताया कि इससे वेबकास्टिंग के जरिए लगातार मतदान केंद्र की निगरानी जिला एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय और चुनाव आयोग से होती रहेगी । विधानसभा क्षेत्र में 90,875 मतदाता हैं जिसमें 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं। उपचुनाव का नतीजा 23 तारीख को घोषित होगा ।

भाजपा विधायक शैलारानी रावत के इस वर्ष जुलाई में निधन होने के कारण रिक्त हुई केदारनाथ सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं । हर बार की तरह इस बार भी केदारनाथ सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है । नौटियाल और रावत दोनों ही प्रत्याशी केदारनाथ विधानसभा का पूर्व में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।

वर्ष 2017 में केदारनाथ सीट से पहली बार विधायक बने 54 वर्षीय रावत को 2022 के विधानसभा चुनावों में तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था। नौटियाल दो बार—2002 और 2007 केदारनाथ सीट से विधायक रह चुकी हैं जबकि 2012 में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था ।

पचपन वर्षीय नौटियाल फिलहाल प्रदेश पार्टी महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रही हैं । भाजपा के सामने जहां इस सीट को अपने कब्जे में बनाए रखने की चुनौती है वहीं कांग्रेस बदरीनाथ के बाद एक बार फिर केदारनाथ में सत्ताधारी दल को पटखनी देने के मूड में है । 

Web Title: Kedarnath By-Election 2024 Live More than 17 percent voting till 11 am in Kedarnath seat

उत्तराखंड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे