लाइव न्यूज़ :

कुशीनगर में आग लगने से दर्दनाक हादसा, पांच बच्चों समेत 6 की मौत; सीएम योगी ने जताया दुख

By अंजली चौहान | Updated: June 15, 2023 15:02 IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक घर में आग लगने के कारण पांच बच्चों समेत उनकी मां की मौत हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देकुशीनगर में आग में पांच बच्चे झुलसे बच्चों समेत मां की मौत आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रामकोली थाना क्षेत्र के उरधा गांव में आग लगने के कारण पांच बच्चों समेत एक महिला की आग में झुलस कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर रात हुई जब एक घर में भीषण आग लग गई जिसमें पांच मासूम बच्चों के जान चली गई। घटना जिस समय हुई उस समय सभी घर में सो रहे थे जिसके कारण वह मौके से उठकर भाग नहीं पाए और उनकी मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान संगीता (38) के साथ बच्चों अंकित (10), लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) और बाबू (1) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके से घटनास्थल पर पहुंची।

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) रात में ही घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच के आदेश दिए।

पुलिस के मुताबिक, घर गांव से थोड़ा दूर नहर के पास था जिसके कारण जब तक ग्रामीण आग बुझाने के लिए पहुंचे तब तक मासूमों की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, रामकोला थाने के अंतर्गत नवमी नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहता था। बुधवार देर रात वह खाना खाने के बाद सो गया लेकिन गर्मी के कारण वह घर से बाहर निकल आया।

अचानक रात के समय घर के भीतर आग लग गई और उसकी पत्नी और बच्चे जलकर मर गए। वह अकेले आग बुझाने की कोशिश कर रहा था लेकिन आग नियंत्रण से बाहर हो गई। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। 

कुशीनगर में हुई इस दर्दनाक घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

इसके साथ ही उन्होंने घटना की जांच के लिए अधिकारियों को कड़े आदेश दिए हैं। वहीं, पीड़ित को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया है।  

टॅग्स :उत्तर प्रदेशअग्निकांडआगup police
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत