Uttar Pradesh: शव को नहीं मिला एंबुलेंस, वृद्ध मृत पत्नी को ई-रिक्शा से ले गया घर

By धीरज मिश्रा | Published: October 14, 2023 02:55 PM2023-10-14T14:55:03+5:302023-10-15T16:40:21+5:30

पति पत्नी की लाश को गठरी में बांध कर ले जाने लगा। आम लोगों ने पैसा इकठ्ठा कर की मदद। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सरकार की व्यवस्था पर उठाए गए सवाल

Uttar Pradesh Prayagraj Under Yogi Goverment dead body was not found an ambulance | Uttar Pradesh: शव को नहीं मिला एंबुलेंस, वृद्ध मृत पत्नी को ई-रिक्शा से ले गया घर

photo credit- twitter

Highlightsराजस्थान के प्रभारी विनय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि यहां का राजा बेशर्म है विनय मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि यह वीडियों देख लीजिए आपका कलेजा कांप जाएगा

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक और राजस्थान के प्रभारी विनय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। विनय मिश्रा ने कहा है कि यहां का राजा बेशर्म है। 

दरअसल, विनय मिश्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की। 2 मिनट 18 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाया गया है कि दो व्यक्ति गठरी में एक महिला के शव बांध कर उसे घर ले जाने लगे। आगे शव का अंतिम संस्कार करने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा पैसे दिए जाते हैं जैसे तैसे एक ई-रिक्शा को बंदोबस्त किया गया। जिसमें शव को रखा गया। इस वीडियो को पोस्ट कर विनय मिश्रा ने यूपी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस तो छोड़िए इस गरीब को चांर कंधा भी नसीब नहीं हुआ है। 

सवाल मत कीजिए नहीं तो चलेगा बुलडोजर 

विनय मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि यह वीडियों देख लीजिए आपका कलेजा कांप जाएगा। कलेजे पर हाथ रख लीजिए। उसके अंदर संवेदना नहीं है। यह तस्वीर यूपी के प्रयागराज की है। जहां एक महिला की मौत हो जाती है और उसके पति द्वारा और रिश्तेदारों के द्वारा गठरी में लाश बांध कर ले जाया जाता है।

लेकिन आप लोग यह देखने के बाद भी सवाल मत उठाइए। सवाल उठाया तो आपके घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा। ईडी आपके घर भेज दी जाएगी। किसी भी केस में फंसा दिया जाएगा। यह असली भारत की तस्वीर है। बाकी खुद को गरीब का बेटा कहने वाले अपनी एक रैली पर 12 करोड़ रुपये खर्च कर देते हैं। 

लोगों ने पेश की मानवता की मिसाल 

व्यक्ति द्वारा गठरी में पत्नी की लाश ले जाने के दौरान वहां गुजर रहे स्थानीय लोगों ने 5 रुपये 10 रुपये 100 रुपये इकठ्ठा करके मदद की। स्थानीय लोगों की मदद से करीब 5 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए इकठ्ठा किए गए। हालांकि बाद में स्थानीय पुलिस से जुड़े एक हेड कॉस्टेबल भी वहां दिखाई दिए। 
 

Web Title: Uttar Pradesh Prayagraj Under Yogi Goverment dead body was not found an ambulance

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे