यूपी के निवेशकों को गुजरात में उद्योग लगाने का न्योता! गुजरात के कैबिनेट मंत्री और कई बड़े अफसर पहुंचे लखनऊ

By राजेंद्र कुमार | Published: November 5, 2023 04:16 PM2023-11-05T16:16:16+5:302023-11-05T16:19:00+5:30

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस ) के 10वें संस्करण से पहले गुजरात सरकार इस रोड शो के जरिए यूपी के उद्योगपतियों के बातचीत उन्हें गुजरात में होने वाले वीजीजीएस शामिल होने का न्योता देगी। 

UP investors invited to set up industries in Gujarat cabinet minister and many senior officers reached Lucknow | यूपी के निवेशकों को गुजरात में उद्योग लगाने का न्योता! गुजरात के कैबिनेट मंत्री और कई बड़े अफसर पहुंचे लखनऊ

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsवाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस ) के 10वें संस्करण से पहले गुजरात सरकार का न्योताजापान, यूरोप, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम और दक्षिण कोरिया में भी गुजरात सरकार कर चुकी शो गुजरात के कबीना मंत्री ऋषिकेश पटेल के नेतृत्व में दल यूपी में आया है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बड़े निवेशकों को गुजरात के उद्योग लगाने का न्योता देने के लिए सोमवार 6 नवंबर को लखनऊ में गुजरात सरकार के मंत्री और लखनऊ में रोड शो करेंगे। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस ) के 10वें संस्करण से पहले गुजरात सरकार इस रोड शो के जरिए यूपी के उद्योगपतियों के बातचीत उन्हें गुजरात में होने वाले वीजीजीएस शामिल होने का न्योता देगी। 

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई और जापान, यूरोप, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम तथा दक्षिण कोरिया में इस तरह के रोड शो गुजरात सरकार कर चुकी है। अब सोमवार को लखनऊ में रोड शो का आयोजन हो रहा है। गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उच्च और तकनीकी शिक्षा, कानून, न्याय, विधायी और संसदीय मामलों के मंत्री ऋषिकेश पटेल इस रोड शो का नेतृत्व करेंगे। 

यूपी की तर्ज पर हो रहा आयोजन 
इसी तरह के रोड शो बीते साल यूपी सरकार ने भी किए थे, जिसके चलते देश और विदेश में प्रदेश सरकार के मंत्री बड़े निवेशकों को यूपी में उद्योग लगाने का निमंत्रण देने गए था। सरकार के इस समूहिक मेहनत के चलते ही योगी सरकार 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश यूपी में लाने में सफल हुई थी। 

अब उसी तर्ज पर गुजरात सरकार भी लखनऊ में रोड शो कर रही है। इसके पहले लखनऊ में गुजरात सरकार ने ऐसे आयोजन नहीं किया था। लखनऊ में होने वाले गुजरात सरकार के रोड शो के तहत गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल, आरएसपीएल ग्रुप, वी गार्ड, सनसोर्स एनर्जी, और ल्यूमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीस जैसे संगठनों के प्रमुखों के साथ कई व्यक्तिगत बैठकें कर इन सभी को गुजरात में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करेंगे। 

ऋषिकेश पटेल की मौजूदगी में ही एसोचैम गुजरात काउंसिल के अध्यक्ष चिंतन ठाकर भी गुजरात में उद्योग लगाने के लाभ बड़े निवेशकों को बताएंगे। इस दौरान वाइब्रेंट गुजरात 2024 को लेकर प्रमोशनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी और फिर गुजरात सरकार के ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल विभाग की प्रमुख सचिव ममता वर्मा द्वारा गुजरात में मौजूद व्यावसायिक अवसरों पर एक प्रेजेंटेशन निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगी। 

गुजरात के लखनऊ पहुंचे अधिकारियों के अनुसार, इस रोड शो का उद्देश्य गुजरात को वीजीजीएस 2024 के माध्यम से गेटवे टू द फ्यूचर के रूप में स्थापित करना है। इससे दुनिया भर के कारोबार और कंपनियों को गुजरात के अलग-अलग सेक्टर से जुड़ने और उन्हें एक्सप्लोर करने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही यह रोड शो गुजरात के फ्यूचर-रेडी मेगा प्रोजेक्ट गिफ्ट सिटी आदि के लिए निवेश आकर्षित करने का भी मंच बनेगा। 

Web Title: UP investors invited to set up industries in Gujarat cabinet minister and many senior officers reached Lucknow

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे