लाइव न्यूज़ :

अभेद्य होगी राम मंदिर की सुरक्षा, अलग खुफिया विंग और एटीएस कमांडो की तैनाती, जानिए क्या है यूपी पुलिस की तैयारी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 6, 2023 14:01 IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने राम मंदिर के लिए एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार किया है। एक खुफिया विंग बनाई जाएगी जो केवल मंदिर की सुरक्षा को समर्पित होगी। इसके साथ ही परिसर में 24 घंटे त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) की मौजूदगी होगी।

Open in App
ठळक मुद्दे 22 से 24 जनवरी के बीच किसी भी एक तिथि पर राम मंदिर का उद्घाटन होगाशासन को अनुमान है कि उद्घाटन के मौके पर कम से कम 5 लाख लोग जुटेंगेउत्तर प्रदेश सरकार मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी काफी गंभीर है

अयोध्या: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर संभावना जताई जा रही है कि आने वाले साल के 22 से 24 जनवरी के बीच  किसी भी एक तिथि पर मंदिर का उद्घाटन होगा। इस मौके पर भारी भीड़ जुटने की संभावना है। प्रशासन को अनुमान है कि उद्घाटन के मौके पर कम से कम 5 लाख लोग जुटेंगे। इसके बाद भी राम लला के दर्शन के लिए देश के हर हिस्से से बड़ी संख्या में लोगों के अयोध्या आने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश सरकार मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी काफी गंभीर है और इसके लिए यूपी पुलिस ने ऐसा प्लान बनाया है कि मंदिर परिसर का चप्पा चप्पा सुरक्षा बलों और आधुनिक उपकरणों की निगरानी में रहेगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने राम मंदिर के लिए एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार किया है। एक खुफिया विंग बनाई जाएगी जो केवल मंदिर की सुरक्षा को समर्पित होगी। इसके साथ ही परिसर में 24 घंटे  त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) की मौजूदगी होगी। मुख्य जगहों पर आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) कमांडो तैनात रहेंगे। इन जवानों को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और सीआरपीएफ द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।

सरयू तट पर भी सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जाएगा। यहां जल पुलिस की तैनाती होगी और कर्मियों को सर्वोत्तम हथियार और गैजेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए यूपी पुलिस के विशेष महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा कि एक भविष्योन्मुखी योजना बनाई जाएगी और नए उपकरण खरीदे गए हैं।

प्रशांत कुमार ने बताया कि जिस तरह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के खुलने के बाद वाराणसी आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी वैसे ही अयोध्या में भी यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए  दो योजनाएं लागू की जाएंगी, एक अयोध्या के लिए और दूसरी आसपास के जिलों के लिए जहां विभिन्न अवसरों पर मेले और स्नान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए घाटों पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की तैनाती की जाएगी। इसके लिए हाई-स्पीड मोटरबोट खरीदे गए हैं। 

बता दें कि सुरक्षा के साथ-साथ अयोध्या को देश के बाकी हिस्सों के साथ जोड़ने के लिए रेलवे भी युद्धस्तर पर तैयारी कर रहा है। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन आने वाले यात्रियों के रुकने के इंतजाम के लिए भी तैयारियों में जुटा है। इसके लिए शहर में मौजूद होटल, लॉज, पीजी, सबके विवरण जुटाए जा रहे हैं।

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्याउत्तर प्रदेशCISFuttar pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत