लखनऊ: यूपी में भीषण गर्मी के कारण लखनऊ के निगोहां रेलवे स्टेशन की लूप लाइन की रेलवे पटरी शनिवार को पटरी से उतर गई थी। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी शाम को लगभग पांच बजे हुई थी जिसके बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू हुआ था।
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब घटी जब शनिवार की शाम नीलांचल एक्सप्रेस मेन लाइन के बजाय गलती से लूप लाइन पर चली थी। बताया जा रहा है कि इस कारण ट्रक में गड़बड़ी हो गई थी। ऐसे में ट्रैक में गड़बड़ी होने के कारण नीलांचल एक्सप्रेस के पायलट ने ट्रेन को आगे ले जाकर रोक दिया था और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी थी।
क्या है पूरा मामला
खबर के अनुसार, जब नीलांचल एक्सप्रेस निगोहां रेलवे स्टेशन के लूप लाइन से गुजर रही थी तो लोकोमोटिव पायलट को रेलवे ट्रैक के फैलने से एक झटका महसूस हुआ जिसके बाद पायलट ने अपनी सूझबूझ दिखाई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, पायलट ने घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष को दी थी और फिर इंजीनियरिंग अनुभाग के कर्मचारियों को समस्या की जानकारी दी गई थी। इसके बाद पटरियों की मरम्मत का काम शुरू हुआ था।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने सभी ट्रेनों को लूप लाइन का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। यही नहीं लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुरेश सपरा ने स्थिति की पूरी तरह से जांच करने के लिए एक जांच बैठा दिया है। जानकारो की अगर माने तो यह घटना सबपर ट्रैक रखरखाव के कारण हुआ है।
कांग्रेस ने उठाया यह सवाल
घटना पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा है। ट्वीट कर कांग्रेस ने कहा है कि "मोदी सरकार में सवारी अपनी जान की खुद जिम्मेदार है। लगातार रेलवे विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण अब रेल की पटरियां टेढ़ी हो रही हैं। कब हादसा हो जाय ये कहा नही जा सकता। वीडियो लखनऊ के निगोहा स्टेशन का है।"